Deoghar news : चलती ट्रेन में महिला का पर्स चोरी, जीआरपी ने दर्ज की प्राथमिकी

चलती ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया. महिला राजस्थान के बीकानेर जिले की रहने वाली है. महिला ने जसीडीह जीआरपी में आवेदन देकर शिकायत दी है, जिसमें केस दर्ज हुआ.

By NISHIDH MALVIYA | May 22, 2025 7:25 PM
an image

प्रतिनिधि,जसीडीह. चलती ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया. पर्स में नकदी रुपये, मोबाइल सहित कई अन्य सामान थे. घटना के संबंध में महिला रिशु शुक्ला, जो राजस्थान के बीकानेर जिला के कोर्ड गेट बीकानेर थाना क्षेत्र की निवासी है. महिला ने जसीडीह जीआरपी में आवेदन देकर शिकायत दी है. जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को संबंधित रेल थाना को भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वह अयोध्या स्टेशन पर ट्रेन नंबर 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन के बी-4 बोगी के सीट नंबर 63पर अपने परिवार के सदस्य के साथ सवार होकर जसीडीह स्टेशन के लिए यात्रा कर रही थी. यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति ने चलती ट्रेन में उसका पर्स चोरी कर लिया और फरार हो गये. पर्स में 7000 रुपये,आइफोन,सोने की अंगूठा, नाक के जेवर सहित अन्य कागजात थे, जिसे लेकर चोर ट्रेन से फरार हो गया. घटना के बाद महिला ने टॉल फ्री नंबर 139 पर फोन कर ऑनलाइन शिकायत दी. घटना को लेकर जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को मुजफ्फरपुर स्टेशन के रेल थाना को भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version