सर्पदंश से युवक की मौत, -परिजनों से मिलकर ढाढस बढ़ाया:आपदा के तहद चार लाख जल्द दिलाया जाएगा:चुन्ना

सर्पदंश से युवक की इलाज के क्रम में मौत, परिजनों में मातम

By MITHILESH SINHA | July 22, 2025 10:36 PM
an image

सारठ. पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सोनाबाद गांव में मंगलवार अहले सुबह तीन बजे के करीब जमीन पर सोये मंगल हांसदा(30) को सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया गया कि सोमवार देर रात्रि खाना-खाने के बाद मंगल घर के आंगन में जमीन पर हर रोज की तरह सो रहा था. सुबह के तीन बजे के आसपास वह जोर से चिल्लाने लगा. परिजन व ग्रामीण जुटने गये. लोगों ने देखा पास में करेता सांप था. आनन-फानन में परिजनों ने झाड़ फूंक कराया. पर स्थिति बिगड़ते देखते हुए मंगल हांसदा को सुबह के करीब सात बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ जियाउल हक ने प्राथमिक उपचार करते हुए बल्ड टेस्ट किया. फिर एंटी-स्नेक वेनम दिया गया. मगर उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी और इलाज के क्रम में ही कुछ देर में मंगल की मौत हो गयी. वहीं, डॉ जियाउल हक ने बताया कि अगर परिजन समय से ले आते तो शायद मरीज की जान बच सकती थी. इधर, सूचना की सूचना पाकर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह मृतक मंगल के घर पहुंचे. मृतक की पत्नी सोनमणि सोरेन व दोनों बच्चे से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही सिविल सर्जन देवघर को शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया. बुधवार को मृतक मंगल का पोस्टमार्टम किया जायेगा. विधायक ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे हमेशा उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि परिजनों को आपदा राहत के तहत चार लाख रुपया दिलाया जायेगा. साथ ही वे अपने स्तर से परिजनों के हर सुख-दुख में साथ रहेंगे. प्रखंड से एक व आवास पेंशन के साथ मिशन वात्सल्य के तहत बच्चों को लाभ दिलाया जायेगा. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. हाइलार्ट्स: मिशन वात्सल्य के तहत बच्चों को लाभ दिलाने की होगी पहल : विधायक पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सोनाबाद गांव की घटना सारठ विधायक ने परिजनों को दी सांत्वना कहा: आपदा के तहत चार लाख जल्द दिलाया जायेगा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version