देवघर. नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया इलाके में पत्नी से झगड़ा कर एक युवक गुस्से में घर के पास लगे ट्रांसफॉर्मर को पकड़ लिया. इससे उसे करंट लग गया और गंभीर रूप से झुलस गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, घायल युवक का नाम छोटू कुमार है, जो नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर नंदन पहाड़ रोड बरमसिया मुहल्ले का रहने वाला है. घटना के संबंध में उसके भाई रमेश सिंह ने बताया कि पत्नी से किसी बात को लेकर भाई का झगड़ा हो गया. इससे गुस्से में आकर उसके भाई ने घर से कुछ दूर पर लगे ट्रांसफॉर्मर को जाकर पकड़ लिया. इससे उसे जोरदार करंट लगा और वह बेहोश हो गया. घटना के बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें