मधुपुर . बुढ़ैई थाना क्षेत्र के जगदीशपुर- धावाटांड के निकट गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बिहार के युवक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिसके कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बुढैई थाना की पुलिस स्थल मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि बाइक से कुछ कागजात मिले है. उसके अनुसार बाइक जामताड़ा जिले के मिहिजाम के किसी व्यक्ति के नाम से है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के जमुई जिले अंतगर्त बटिया थाना क्षेत्र के घोघा निवासी दीपक सिंह के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक मधुपुर की तरफ से घर की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में धावाटांड़ के पास अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गयी, जिसमें युवक के सिर में चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक कुमार दल बल घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. पुलिस ने घटना कि सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. परिजन भी थाना पहुंच गये है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें