ट्रेन में चढ़ रहे यात्री का मोबाइल चोरी करता युवक पकड़ाया

जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन में एक यात्री का मोबाइल चोरी करते एक युवक को पकड़ लिया गया.

By PRAMOD KUMAR | April 11, 2025 1:40 AM
an image

जसीडीह. जसीडीह स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर गुरुवार को ट्रेन में सवार होने के दौरान एक यात्री के पैकेट से मोबाइल चोरी हो गयी. इस दौरान उक्त यात्री बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ निवासी अमरेश कुमार गुप्ता ने अन्य यात्रियों की मदद से चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी को पकड़ लिया और जीआरपी को सौंप दिया. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना में पश्चिम बंगाल के आसनसोल थाना क्षेत्र के झिगरी मुहल्ला निवासी सिवा सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दर्ज मामले में पीड़ित ने कहा है कि वह जसीडीह स्टेशन से आसनसोल जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था, जो प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर ट्रेन नंबर 18184 बक्सर-टाटा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हो रहा था. इसी क्रम में आरोपी ने उसके पैकेट से मोबाइल निकाल कर भागने लगा. इसके बाद पीड़ित यात्री ने हो हल्ला किया. इसके बाद अन्य यात्रियों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version