वरीय संवाददाता, देवघर : अभाविप देवघर जिला इकाई ने मंगलवार को एएस महाविद्यालय में कुलपति को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इसमें कॉलेज के कला व विज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई जल्द शुरू करने, कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई शुरू करने, एमलिब की भी पढ़ाई शुरू करने, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की कमी को जल्द से जल्द दूर करने, एसकेएमयू में लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस से पीएचडी की पढ़ाई शुरू करने आदि की मांग शामिल है. जिला संयोजक प्रशांत शंकर ने बताया कि जिले में पीजी की पढ़ाई सिर्फ देवघर कॉलेज में होती है. इससे अधिकतर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवराज सिंह ने कहा कि सभी कॉलेजों में शिक्षकेतर कर्मचारियों की कमी के कारण विद्यार्थियों का समय से काम नहीं हो पाता. कुलपति ने इन समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर एएस कॉलेज के अध्यक्ष दीपक कुमार, मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार देव, खुशी, आनंद कुमार, प्रिया, पल्लवी, सत्यम, रुद्र प्रताप, बबलू राणा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें