प्रतिनिधि, देवीपुर. होली व रमजान पर्व को लेकर देवीपुर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने की. वहीं मंच का संचालन पूर्व मुखिया बबलू पासवान ने किया. मौके पर मौजूद बीडीओ राजेश बारला ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ होली का पर्व मनायें. कहा की हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से होली पर्व को लेकर विभिन्न पंचायतों की जानकारी ली. मौके पर मौजूद बीडीओ ने कहा कि थाना प्रभारी श्रीकृष्णा ने आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की, साथ ही कहा कि अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्वक होली मनाने में सहयोग करने की अपील की. मौके पर प्रमुख प्रमिला देवी, उप प्रमुख मिथिलेश यादव, मुखिया कन्हैयालाल झा, श्रीकांत मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि नीलम यादव, जिप प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद यादव, पूर्व जिप सदस्य महेंद्र यादव, मुखिया कुंदन चौधरी, थाना की एएसआइ उषा कुमारी, पंचम शर्मा, भरत सिंह, तिलेश्वर यादव सहित मुखिया प्रतिनिधि हरिहर मंडल, प्रदीप मंडल, महावीर मंडल, पप्पू वर्णवाल, पूर्व मुखिया किशोर झा, सहित तेजनारायण वर्मा, कांग्रेस नेता राजू वर्णवाल, वरुण राय, हैदर अंसारी, शफीक अंसारी, सलीम अंसारी, रूपलाल किस्कू, सत्यवान कुमार, राजेश मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें