Deoghar News : एयरपोर्ट की सुरक्षा एवं पर्यावरण मानकों का सख्ती से पालन करें : एडीसी
एडीसी हीरा कुमार ने मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट परिसर में आयोजित एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधन समिति व हवाई अड्डा समिति की बैठक की.
By Sanjeet Mandal | July 8, 2025 9:23 PM
प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा और पर्यावरण मानकों का सख्ती से पालन करें, ताकि विमानों का परिचालन सफलता पूर्वक होता रहे. इसकी मॉनिटरिंग के लिए एयरपोर्ट, प्रशासन व लोकल पुलिस पदाधिकारियों की एक कमेटी बनायें, जो हर माह इसकी जांच करे और रिपोर्ट डीसी कार्यालय को भेजे. उक्त निर्देश एडीसी हीरा कुमार ने मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट परिसर में आयोजित एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधन समिति व हवाई अड्डा समिति की बैठक में दिया. यह बैठक डीसी के द्वारा ही होनी थी, लेकिन व्यस्तता के कारण एडीसी ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सभी संबंधित विभागों और प्राधिकरणों से अनुरोध किया गया कि वे एयरपोर्ट की सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन समन्वय स्थापित कर करवायें.
एयरपोर्ट के आसपास प्रदूषणमुक्त वातावरण रहे : एयरपोर्ट निदेशक
बैठक में एयरपोर्ट निदेशक रमणदीप सिंह सैनी ने कहा कि हवाई अड्डे के आसपास सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाये रखना जरूरी है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को जागरूक किया कि एयरपोर्ट के आसपास किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य या आधारभूत संरचना विकसित करने से पहले अनिवार्य रूप से एनओसी लेना जरूरी है. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट के आसपास किसी भी प्रकार का बूचड़खाना संचालित नहीं किया जाये और न ही कूड़ा-कचरा फैलने दिया जाये, क्योंकि इससे पक्षियों की गतिविधियां बढ़ती है, जो विमान संचालन के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकती है.
एंटी-हाइजैकिंग मॉक ड्रिल किया गया
बैठक के बाद एंटी-हाइजैकिंग मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया, जिसमें एडीसी एवं एयरपोर्ट डायरेक्टर ने अपहर्ताओं से नेगोसिएशन की कार्यवाही को सफलतापूर्वक पूरा किया.
एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधन समिति व हवाई अड्डा समिति बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .