Deoghar news : आइएसबीटी से बस संचालन को लेकर सभी पक्षों में सहमति, छह में पांच स्टॉपेज को मिली मंजूरी

बस एसोसिएशन और नगर निगम के बीच विधायक सुरेश पासवान की मध्यस्थता में बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि अब बसों का संचालन केवल आइएसबीटी से निगम की अधिकृत पर्ची के आधार पर होगा.

By Sanjeev Mishra | May 10, 2025 11:07 PM
an image

संवाददाता, देवघर . बस ऑनर्स एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त होने के बाद शनिवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा की नेतृत्व में पदाधिकारी व सदस्य नगर निगम पहुंचे. यहां दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक स्थानीय विधायक सुरेश पासवान की मध्यस्थता में आइएसबीटी से बसों के संचालन के लिए तय रूट और स्टॉपेज को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में बस ऑनर्स एसोसिएशन ने नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के सामने छह स्थानों पर बसों के स्टॉपेज की मांग रखी.

बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि आइएसबीटी से तय समय पर बसों का संचालन करने में परमिट उल्लंघन की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस पर नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि डीसी स्तर से परिवहन विभाग को पत्र भेजा जायेगा, ताकि परमिट में जरूरी संशोधन हो सके. संशोधन होने तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी. मौके पर डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, यातायात प्रभारी माइल कोड़ा, सभी एमभीआई, एसोसिएशन के सचिव विनोद झा, गणेशानंद झा, कार्तिकानंद झा, राजेश झा, किशन झा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

हाइलाइट्स

॰एसोसिएशन और नगर निगम के बीच विधायक सुरेश पासवान की मध्यस्थता में तय हुआ कि अब बसों का संचालन केवल आइएसबीटी से निगम की अधिकृत पर्ची के आधार पर होगा॰राम जानकी मंदिर को छोड़कर शहीद आश्रम, नौ लख्खा मंदिर, रामपुर पानी टंकी, दूधवा कोठी और जसीडीह रतनपुर को पिकअप व ड्रॉप प्वाइंट बनाये जाने पर सहमति बनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version