संवाददाता, देवघर : 108 एंबुलेंस चालकों और कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर साफ दिखने लगा है. बुधवार को हड़ताल के दूसरे दिन 108 एंबुलेंस कंट्रोल रूम में 17 कॉल आईं, लेकिन कोई भी एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. इनमें से 12 कॉल गर्भवती महिलाओं की थीं, जिन्हें अस्पताल ले जाना था. सेवाएं ठप होने से मरीजों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा. आम लोगों की बढ़ती परेशानी के बीच प्रशासन ने सेवा बहाल करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन हड़ताल अब भी जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें