अमित शाह कल देवघर में, 3500 पुलिसकर्मी व 150 दंडाधिकारी होंगे तैनात, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

गृह मंत्री महारैली में संबोधन के बाद शाम चार बजे आरके मिशन में कार्यक्रम में शामिल होंगे व रात में स्थानीय बुद्धिजीवियों से मिलेंगे तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2023 10:24 AM
an image

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार फरवरी को देवघर आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम की तैयारी प्रशासनिक तथा भाजपा के स्तर से पूरी हो चुकी है. गृह मंत्री सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे तथा एक बजे जसीडीह में नैनो यूरिया खाद कारखाना का शिलान्यास व डेढ़ बजे से भाजपा की विजय संकल्प महारैली में शामिल होंगे.

गुरुवार को दिल्ली से आयी सीआरपीएफ की टीम ने कार्यक्रम स्थल को अपने घेरे में ले लिया. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर ही सांसद डॉ निशिकांत दुबे, एसपी सुभाषचंद्र जाट, इफको के एमडी यूएस अवस्थी व डीडीसी डॉ ताराचंद के साथ बैठक की व कार्यक्रम की जानकारी ली.

मैहर गार्डन में विश्राम करेंगे गृह मंत्री :

डॉ दुबे ने बताया कि गृह मंत्री महारैली में संबोधन के बाद शाम चार बजे आरके मिशन में कार्यक्रम में शामिल होंगे व रात में स्थानीय बुद्धिजीवियों से मिलेंगे तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. गृह मंत्री मैहर गार्डन में विश्राम करेंगे.

बाबूलाल व दीपक प्रकाश ने किया आमंत्रित :

विजय संकल्प महारैली में लोगों समेत पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने के लिए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को गोड्डा, बोरियो, साहिबगंज व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश राजमहल व पाकुड़ इलाके का दौरा किया. दोनों नेताओं ने जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर लोगों से महारैली में शामिल होने की अपील की. महारैली को सफल बनाने में पूरे संताल परगना में भाजपा ने ताकत झोंक दी है.

तीन घंटे पहले से बाबा मंदिर में होगी नो इंट्री

चार फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह का बाबा मंदिर आगमन को लेकर मंदिर में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. गुरुवार को बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में तीर्थ पुरोहित समाज व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारियों के साथ मंदिर प्रभारी सह एसडीएम दीपांकर चौधरी ने बैठक की. गृह मंत्री का बाबा मंदिर में आगमन करीब सुबह 11 बजे संभावित है. ऐसे में सुबह आठ बजे से लेकर गृह मंत्री के मंदिर से लौटने तक बाबा मंदिर में आम भक्तों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version