संथाल परगना में दो अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, कल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Amrit Bharat Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 22 मई को संथाल परगना में दो अमृत भारत स्टेशन का तोहफा देंगे. कल गुरुवार की सुबह 11:30 बजे साहिबगंज जिले के राजमहल और देवघर जिले के शंकरपुर में पीएम मोदी अमृत भारत रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

By Dipali Kumari | May 21, 2025 8:26 AM
an image

Amrit Bharat Station| देवघर,अमरनाथ पोद्दार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 22 मई को संथाल परगना में दो अमृत भारत स्टेशन का तोहफा देंगे. कल गुरुवार की सुबह 11:30 बजे साहिबगंज जिले के राजमहल और देवघर जिले के शंकरपुर में पीएम मोदी अमृत भारत रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री ऑनलाइन यात्रियों को संबोधित भी करेंगे. शंकरपुर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समारोह में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे उपस्थित रहेंगे. मालूम हो करीब 30 करोड़ की लागत से दोनों अमृत भारत रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया गया है.

अमृत भारत स्टेशन शंकरपुर को मिला नया रूप

रेलवे के अनुसार राजमहल रेलवे स्टेशन झारखंड का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, जिसका ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन को विकसित किया गया है. इस स्टेशन के निर्माण में यात्री सुविधाओं के साथ-साथ इस क्षेत्र के समृद्ध इतिहास को भी सहज रूप से एकीकृत किया गया है. जसीडीह-मधुपुर रेल लाइन स्थित अमृत भारत स्टेशन शंकरपुर को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है. नये रूप में शंकरपुर स्टेशन को आधुनिकता के प्रतीक के रूप में स्थापित किया गया है. देवघर एम्स के नजदीकी रेलवे स्टेशन के तौर पर शंकरपुर हॉल्ट को स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शंकरपुर स्टेशन में यात्रियों के लिए उत्तम सुविधा

शंकरपुर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए काफी सुविधाएं बढ़ायी गयी है. स्टेशन में यात्री शेड, रेलवे टाइम टेबल के लिए लाइटेड साइनेज, सुविधायुक्त प्लोटफॉर्म, अंडर पास, अत्याधुनिक टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, पार्किंग, अंदर व बाहर लाइटें लगायी गयी है. फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण किया गया है. साथ ही शौचालय, रैंप व स्टेशन का नया बिल्डिंग बनाया गया है. शंकरपुर स्टेशन को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है. स्टेशनों को सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के साथ ही साफ-सुथरा बनाया गया है. जसीडीह आसनसोल-रेलखंड के बीच शंकरपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ बड़े शहरों के मॉडल स्टेशन का रूप दिया गया है. शंकरपुर में उद्घाटन समारोह की रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है.

छोटे से गांव में भव्य मॉडल स्टेशन बनकर तैयार – निशिकांत दुबे

रेलवे स्टेशन उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पिछड़े इलाकों के कनेक्टिविटी की सुविधा को हमेशा प्राथमिकता देते हैं. देवघर में हवाई सेवा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ती सुविधा के साथ-साथ रेल सेवा को बेहतर कर रहे हैं. छोटे से गांव शंकरपुर में एक भव्य मॉडल स्टेशन बनकर तैयार है. अमृत भारत शंकरपुर स्टेशन के उद्घाटन समारोह में मैं स्वयं भी उपस्थित रहूंगा. शंकरपुर स्टेशन का नया लुक आधुनिक भारत का एक बड़ा उदाहरण है. यहां वेटिंग रूम से लेकर यात्रियों की हर सुविधा उपलब्ध है. एम्स आने वाले रोगियों के लिए यह सुंदर स्टेशन तैयार है.

इसे भी पढ़ें

Dhanbad News : शहर में बिलिंग व्यवस्था फिर हुई ठप, दो माह से बिल नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान

आधा भारत नहीं जानता दही खाने का सही तरीका, जान गये तो आपके पास आने से थर थर कांपेगी कोई भी बीमारी

LPG Price Today: 21 मई को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, रांची, जमशेदपुर समेत प्रमुख शहरों में क्या है भाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version