मधुपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निकट मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की कटकर मौत का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम घटना स्थल पहुंची. पंचनामा करके शव को रेलवे ट्रैक से हटाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक की पहचान मधुपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ला निवासी जानकी दास के रूप में की गयी है. सूचना पर मृतक के परिवार वालों की घटना स्थल पहुंच गये. मृतक के पुत्र मनोज दास ने रेल पुलिस को बताया कि उनके पिताजी का दिमागी हालत ठीक नहीं थी. लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनका इलाज चल रहा था. वह घर से बाजार के लिए निकले थे. उन्हें सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक शव है. वहां गये और शव की पहचान की. इस संबंध में मधुपुर जीआरपी थाना में यूडी केस दर्ज किया गया. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें