Deoghar News : हरिहरानंद जी महाराज पहुंचे बाबा नगरी, यज्ञ के आयोजन की घोषणा

मंगलवार को परमहंस हरिहरानंद जी महाराज ने यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया. यह निर्णय लिया गया कि विश्व कल्याणार्थ एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया जायेगा.

By Sanjeev Mishra | June 10, 2025 7:24 PM
an image

संवाददाता, देवघर : परमहंस स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज के वर्तमान उत्तराधिकारी परमहंस हरिहरानंद जी महाराज का आगमन देवघर में हुआ है. महाराज जी सोमवार को देर रात कई संत-विद्वानों व श्रद्धालुओं के साथ बाबा बैजनाथ धाम पहुंचे. उनके आगमन की सूचना पर आसपास के सभी अनुयायी सहित राजेश सतनाली के निवास स्थान पर एकत्रित हुए व स्वागत किया. इस दौरान महाराज जी के शिष्य प्रेम सिंघानिया के साथ-साथ केदारनाथ झा, कुमुद खवाड़े, गिरधारी वल्लभ झा आदि उपस्थित रहे. मंत्रोच्चारण और पूर्ण विधिविधान के साथ महाराज जी का स्वागत किया गया. मंगलवार को परमहंस हरिहरानंद जी महाराज ने यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया. वहीं शाम में एक विशेष बैठक हुई, जिसमें देवी संपत मंडल यज्ञ समिति के सभी प्रमुख सदस्य, संत व विद्वान सम्मिलित हुए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विश्व कल्याणार्थ एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. यह यज्ञ परमहंस स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज की यज्ञ परंपरा की पुनः स्थापनात्मक कड़ी होगी, जिसकी शुरुआत बाबा बैजनाथधाम से की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version