प्रतिनिधि, मोहनपुर. बकरीद पर्व को लेकर मोहनपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ संतोष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गयी. बीडीओ ने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई जानकारी मिले तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें. वहीं थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि पर्व को लेकर क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है, साथ ही रघुनाथपुर, निजबगरा और बलथर गांव में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. ताकि किसी भी प्रकार की अशांति न फैले. बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने मोहनपुर हाट में हुए अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया. मौके पर राजद नेता भूतनाथ यादव, एसआइ मनिंद्र कुमार, एएसआइ मुकेश कुमार, मुखिया रंजीत प्रधान, जयप्रकाश यादव, मानदेव यादव, लखीराम सोरेन, सुरेंद्र यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, झामुमो नेता श्रीकांत यादव, पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव, कृष्णा यादव, पुरुषोत्तम यादव,सिकंदर राउत,रहमान अंसारी, सुमान अंसारी, फिरोज अंसारी,अख्तर मियां समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें