मधुस्थली में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी का आध्यात्मिक सत्र आयोजित

विद्यार्थी को अपने जीवन में सफलता के लिए नियंत्रित जीवनशैली अपनाने की अपील की

By BALRAM | July 29, 2025 8:05 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के एनएसएस इकाई व प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मधुपुर के सहयोग से मंगलवार को एक आध्यात्मिक सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें संस्थान के सभी छात्र-छात्रा, अध्यापक व कर्मचारी शामिल हुए. वहीं, जमशेदपुर से आये अमित ने राजयोग के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला व सफलता के लिए एक नियंत्रित जीवनशैली के साथ आत्मविश्वास पर बल दिया. उन्होंने आंतरिक शांति के लिए ध्यान, तनाव मुक्त जीवन, सकारात्मक सोच और आत्म-सशक्तिकरण तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी. ब्रह्मकुमारी सरिता ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राजयोग का अभ्यास कराया. उन्होंने बताया कि इस सत्र का उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों को अधिक जागरूक, सचेत और सकारात्मक जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है. संस्थान की प्राचार्या डॉ. जॉली सिन्हा ने विद्यार्थी को अपने जीवन में सफलता के लिए नियंत्रित जीवनशैली अपनाने की अपील की. आध्यात्मिक सत्र का अंत संस्थान के व्याख्याता संदीप कुमार बेरा के धन्यवाद ज्ञापन से साथ हुआ. कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्य के अलावा छात्र-छात्रा मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version