अखाड़े में युवकों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

अखाड़ा कंपीटिशन का हुआ आयोजन

By BALRAM | July 12, 2025 7:45 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पंदानियां मैदान में नौजवान इत्तेहाद कमिटी के तत्वावधान में मुहर्रम को लेकर अखाड़ा कंपीटिशन का आयोजन किया गया. जिसमें एक दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया. इस दौरान देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह जिले से आये विभिन्न टीमों ने भाग लेकर अखाड़ा कंपीटिशन का रोमांच बढ़ा दिया. अखाड़ा के दौरान टीमों ने आपस में भिड़ कर लाठी, डंडा, गड़ासा, तलवार, भाला समेत अन्य तरह का हैरतअंगेज करतब दिखा उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया. या अली या हुसैन के नारों से अखाड़ा मैदान गूंजता रहा. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. मौके पर जियाउल हक, अब्दुल वाहिद, इकबाल हुसैन, सुरेश मुर्मू, हदीस अंसारी, जाकीर हुसैन, इरफान अंसारी, रहीम अंसारी, असगर अंसारी, अख्तर अंसारी, सोहराब अंसारी, सोकत अंसारी, फरीद अंसारी, राजू अंसारी, प्रधान रोहित सिंह, रहमत अंसारी समेत काफी संख्या में अखाड़ा प्रेमी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version