मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला चौक में नौजवान अखाड़ा कमिटी मदीना व खलासी मोहल्ला के तत्वावधान में अखाड़ा कंपीटिशन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ इरफान अंसारी, सीओ यामुन रविदास, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कंपीटिशन में मदीना मोहल्ला, खलासी मोहल्ला, लखना, पहाड़पुर, फतेहपुर व चांदवारी के खिलाड़ियों ने भाग लिया. बेहतर खेल प्रदर्शन में मदीना मोहल्ला को विजेता व फतेहपुर को उप विजेता घोषित किया गया. विजेता व उप विजेता टीम को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि इमाम हुसैन के शहादत पर अखाड़ा खेलने वाले खिलाड़ी कर्बला के मैदान में हुए घटना को दिखाने का काम करते हैं. मौके पर नौजवान कमिटी के अध्यक्ष हसनजान, सचिव शोयब अख्तर, सिकंदर आलम, फैयाज केसर, जियाउल हक, शबाना परवीन, इमरान अंसारी, अरशद आलम, मो अनवर अंसारी, शमीम अंसारी, अंसार अली, सैफी अंसारी, मो आशीक अंसारी, नईम अंसारी, मो आशीफ आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें