वरीय संवाददाता, देवघर : जिला एथलेटिक्स संघ की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अब 11वीं देवघर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 29 व 30 अप्रैल को होगी. पहले यह चैंपियनशिप दो व तीन मई को होनी थी. चैंपियनशिप में जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा, उन्हें राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन फॉर्म का लिंक जारी कर दिया गया है. खिलाड़ी लिंक के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ओलिंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी आशीष झा ने बताया कि अगर किसी खिलाड़ी को ऑनलाइन फॉर्म के लिंक की जरूरत होगी, तो वे “सेंड फाॅर्म ” लिखकर किसी एक नंबर (8292759072, 9430152285 या 7766907966) पर वाट्सअप कर सकते हैं. उन्हें लिंक भेज दिया जायेगा.
अंतिम तिथि 23 अप्रैल को
जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल को तय की गयी है. पहली बार खिलाड़ी हाइ जंप बालू में नहीं कर बल्कि वर्ल्ड क्लास जंपिंग पीट पर करेंगे. संघ की ओर से प्रत्येक खिलाड़ियों के लिए निबंधन शुल्क तय किया गया है, जबकि संघ की ओर से खिलाड़ियों के भोजन आदि का प्रबंध किया गया है. इस संदर्भ में संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने सचिव से कहा है कि गर्मी को देखते हुए चैंपियनशिप के दौरान पानी, ग्लूकोज, फल आदि की व्यवस्था की जायेगी. आयोजन समिति इस प्रकार का शेड्यूल तैयार करने में जुटी है कि प्रतिभागियों को धूप से बचाया जा सके. पहली बार झारखंड में देवघर ने जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किड्स कैटेगरी अंडर-10 आयु वर्ग को शामिल किया है.
अंडर-14 (बालक व बालिका) : 60 मीटर, 600 मीटर, लांग जंप, हाइजंप, शार्टपुट (एक केजी), किड जेवलिन.
अंडर-18 (बालक व बालिका) : 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1000 मीटर, लांग जंप, हाइजंप, शॉर्टपुट (बालक-5 केजी व बालिका -5 केजी) डिस्क्स थ्रो, भाला फेंक((बालक-1.5केजी व बालिका-1केजी) जेवलिन (बालक- 600 ग्राम व बालिका-500ग्राम), जेवलिन (बालक-700 ग्राम व बालिका-500ग्राम)
अंडर -20(बालिका ) : जेवलिन ( 500 ग्राम).
सीनियर बालिका: 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, लॉग जंप व शॉर्टपुट.
27 अप्रैल हो होगी आमसभा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है