करौं. प्रखंड क्षेत्र के 134 स्कूलों में शुक्रवार को झारखंड शिक्षा विभाग की ओर से गठित ऑडिट टीम ने वर्ष 2024-25 के एसएनए का अंकेक्षण टीम द्वारा किया गया. प्रत्येक वर्ष होने वाले अंकेक्षण में सरकार की ओर से स्कूलों को भेजे गये विभिन्न मद की राशि का कैश बुक, वाउचर, किट राशि आदि की बारी-बारी से जांच की गयी. रांची से आये ऑडिट टीम के मिथलेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों को भेजे गये विभिन्न मद की राशि की जांच की गयी. जांच के क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सियाकनारी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आलमपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवपुर, प्राथमिक विद्यालय मणिपुर, करौं कन्या मध्य विद्यालय सहित 134 स्कूलों का ऑडिट किया गया. मौके पर कृष्ण प्रकाश, पुष्पा देवी, बाहमणि टूडू, सुशील मरांडी, शैलेंद्र मरांडी, वीरेंद्र पंजियारा, सरिता दास, लेखपाल मोती रवानी, शशि प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें