मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि सभागार में गुरुवार को नशामुक्ति को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान सीआरपी सहजाना खातून, सजदा खातून व चंचला कुमारी के नेतृत्व में महिलाओं ने नशामुक्ति के जागरुकता को लेकर रैली भी निकाली. इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. नशा से होने वाले नुकसान के बारे में नारा लगाया. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रखंड में जेंडर संबंधित समस्याओं का निपटारा करने के लिए तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण क्लस्टर स्तर पर एसएसी सदस्य बनाया जा रहा है, जिसमें गांव समाज में हो रहे कुरीतियों को दूर करने के लिए सखी मंडल की महिलाएं कार्य कर रही है. इसके लिए बदलाव मंच का गठन किया जा रहा है. मौके पर मो ताहिर, सोनाराम पंडित, अरविंद कुमार, सन्नी कुमार गुप्ता, सुशांति टुडू, सुशीला सोरेन, प्रवीण झा, सोना मंडल, शबीना मुमताज, अनु देवी, शहनाज खातून, रिंकी देवी, लाडली परवीन, बसंती देवी समेत सखी मंडल की महिलाएं मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें