संवाददाता, देवघर : नशे के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को जिला एनसीडी कोषांग की ओर से मादक पदार्थ के दुरुपयोग को रोकने को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसे कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलायी गयी. यह प्रभात फेरी के माध्यम से एएनएम स्कूल की छात्राओं ने लोगों से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के दुरुपयाेग पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरुक किया गया. यह जागरुकता प्रभात फेरी पुराना सदर अस्पताल से निकल कर टावर चौक, स्टेशन चौक, थाना मोड़ होते हुए वापस पुराना सदर अस्पताल पहुंच कर समाप्त की गयी. मौके पर रवि कुमार सिन्हा, अभिमन्यु कुमार दांगी, रवि चन्द्र मुर्मू, फूड सेफ्टी ऑफिसर संजय कुमार, एएनएम स्कूल की प्राचार्या सुलोचना कुमारी समेत अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें