देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आज रात निभायी जाएगी विशेष परंपरा, गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं की नो एंट्री, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Baba Baidyanath ‍Belpatra Puja: सावन की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवरियों की भीड़ उमड़ी है. सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आज सोमवार की रात बाबा मंदिर में विशेष परंपरा निभायी जाएगी. बाबा बैद्यनाथ की बेलपत्र पूजा होगी. यह पूजा पुरोहित समाज के लिए होती है. इस दौरान गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिलेगी.

By Guru Swarup Mishra | July 21, 2025 4:56 PM
an image

Baba Baidyanath ‍Belpatra Puja: देवघर-बाबा नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में आज सावन की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. बाबा के जयघोष से पूरा शहर गुंजायमान है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आज सोमवार की रात बाबा मंदिर में विशेष परंपरा निभायी जाएगी. बाबा बैद्यनाथ की बेलपत्र पूजा की जाएगी. इस दौरान गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिलेगी.

पुरोहित समाज के लिए होगी विशेष पूजा

बाबा बैद्यनाथ धाम में आज सोमवार की रात विशेष परंपरा निभायी जाएगी. बाबा बैद्यनाथ की बेलपत्र पूजा की जाएगी. इसके लिए अरघा को अस्थायी रूप से हटा दिया जाएगा फिर पूजा आयोजित की जाएगी. यह पूजा करीब 30 मिनट तक चलेगी. पुरोहित समाज के लिए यह पूजा विशेष रूप से होगी.

ये भी पढ़ें: Shravani Mela: दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ा केसरिया सैलाब, RAF ने संभाली मंदिर की कमान

गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं की नो एंट्री

विशेष पूजा के दौरान आम श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. मंदिर प्रशासन ने इसके लिए विशेष रूप से दारोगा की ड्यूटी लगायी है. ड्यूटी में वैसे दारोगा लगाए गए हैं, जो स्थानीय पुरोहितों को अच्छी तरह पहचानते हैं. बेलपत्र पूजा के बाद कांवरियों के लिए जलार्पण शुरू हो जाएगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन ने बेलपत्र पूजा को लेकर निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति गर्भगृह में अनधिकृत प्रवेश नहीं कर सके. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिंह द्वार समेत अन्य सभी मुख्य द्वारों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी.

रैपिड एक्शन फोर्स की हर गतिविधि पर पैनी नजर

देवघर में सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए रविवार की रात से ही भीड़ उमड़ रही है. कांवरियों की लंबी कतार लगी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जमशेदपुर से रैपिड एक्शन फोर्स बुलानी पड़ी. इसके बाद भीड़ पर काबू पाया गया. बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार और निकास द्वार पर RAF के जवान तैनात हैं. हर गतिविधि पर उनकी पैनी नजर है.

ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में मानसून का फिर दिखेगा रौद्र रूप, दो दिन होगी भारी से बहुत भारी बारिश

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version