मलमास मेला में भी टोटोवालों की मनमारी जारी है. बाबा मंदिर के आसपास गलियों व चौक-चौराहों पर नो इंट्री के बाद भी टोटो व ऑटो का जमघट लग रहा है. छोटी-छोटी गलियों में भी टोटो के प्रवेश कर जाने से पैदल चलनेवालों को काफी परेशानी होती है. मंदिर के आसपास की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. टोटो चालक नो इंट्री जोन में भी गाड़ी प्रवेश कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें