चितरा. कोलियरी क्षेत्र स्थित के बढ़जोरी गांव निवासी जंगली दास का मोबाइल चार्ज करने के दौरान ब्लास्ट हो गया. हालांकि घर वाले बाल-बाल बच गये. इस संबंध में पीड़ित जंगली दास ने बताया कि रविवार की रात अपने घर के कमरे में मोबाइल फोन चार्ज में लगाया और छत पर सोने के लिए चला गये. चार्ज लगाने के लगभग आधे घंटे बाद कमरे से जोर आवाज आयी. कमरे के अंदर जाने पर देखा की जो मोबाइल चार्ज में लगाया था. वह ब्लास्ट हो गया है. वहीं, घर धुआं से भर गया. साथ ही उन्होंने कहा कि धमाका इतना जोरदार था कि आवाज घर बाहर तक सुनाई दी. उन्होंने कहा कि गनीमत यह था कि उस समय परिवार का कोई सदस्य कमरे में नहीं था. अगर कमरे में रहता तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने यह भी कहा कि 1 जनवरी 25 को का मोबाइल खरीदे थे. तीन महीना पूरा भी नहीं हुआ और मोबाइल ब्लास्ट कर गया. उन्होंने क्षति पूर्ति की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें