सारठ. प्रखंड के सोनाबाद पीडीएस दुकान में शुक्रवार को दर्जनों लाभुकों ने खूब हंगामा किया. दरअसल, खाद्यान्न वितरण छोड़ पीडीएस दुकानदार दुकान बंद कर रख है. लाभुकों का कहना था कि वे लोग दो माह का राशन लेने आये थे. पर पीडीएस दुकान बंद मिली. सोनाबाद पीडीएस दुकान पहुंचे सिमरातरी गांव के दिलीप दास, चंपा देवी, मनोज दास, भद्री देवी, कौशल्या देवी, सविता देवी समेत बड़ी संख्या में कार्डधारी दो माह का अनाज लेने पहुंचे थे. दुकान काफी देर तक बंद रहने पर कारण जाना, तो पता चला कि डीलर नशे में धुत होकर नींद मार रहा है. ग्रामीणों ने हो-हल्ला किया तो डीलर के परिजनों ने कहा कि अभी एक माह का ही चावल आया है. वो भी आज नहीं कल से वितरण किया जायेगा. आक्रोशित कार्डधारकों ने एमओ व बीडीओ को फोन कर शिकायत की कि डीलर दुकान बंद रखा हुआ है और उसके लोग कह रहे हैं कि प्रत्येक कार्ड पर 2-3 किलो चावल काट कर देंगे, क्योंकि ऊपर से ही कम चावल मिलता है. कार्डधारियों की शिकायत पर एमओ अजहर हक पहुंचे. शिकायत की जांच की. दुकान जांच कर डीलर से मिलकर व्यवस्था जाना. इधर, कार्डधारकों को समझा बुझाकर शांत किया. कहा कि कल से समय पर दुकान खुलेगी और खाद्यान्न मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें