मधुपुर. देवघर-मधुपुर पथ पर ला-ओपाला कारखाना के आगे पुनीझरी व मथुरा के बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने बड़ा मिरखी गांव के गिद्धा पहाड़ी टोला निवासी राजेंद्र यादव का बाइक छीन ली. बाइक मालिक राजेंद्र यादव ने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि वे शहर के कुंडू बंगला मोहल्ला स्थित एक प्रतिष्ठान में काम करते है. प्रतिदिन की तरह वह काम निपटाकर रविवार रात करीब पौने दस बजे अपनी बाइक हीरो स्पलेंडर जेएच 21पी / 2072 से घर जा रहे थे. इसी क्रम में पुनीझरी व मथुरा गांव के बीच बाइक सवार तीन अपराधी तेजी आये और ओवर टेक कर उन्हें बाये और गिरा दिया. इसके बाद अपराधियों उनके साथ मारपीट किया और बाइक छीन लिया. रात होने के कारण अपराधी भागने में सफल रहे. कहा कि बाइक उनके दामाद जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र पतरोडीह निवासी रमेश कुमार के नाम से पंजीकृत है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताते चले कि एक महीना में मधुपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी व छिनतई की 9वीं घटना है.
संबंधित खबर
और खबरें