लायंस क्लब ने फुटपाथी दुकानदारों के बीच छाता का किया वितरित

मधुपुर में दुकानदारों के बीच बड़े छाते का किया गया वितरण

By BALRAM | July 20, 2025 8:35 PM
an image

मधुपुर. लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के द्वारा रविवार को शहर में फुटपाथ पर दातून, पत्तल, सब्जी की दुकान लगाने समेत अखबार बांटने व कचरा चुनने वाले के बीच मिनी छाता बांटा गया. बताया जाता है कि इन छातों को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि दुकानदार इन्हें सिर पर लगाकर दोनों हाथों से काम करते हुए स्वयं को बारिश और धूप से बचा सकते हैं. मानवीय सेवा कार्य के अंतर्गत फुटपाथी दुकानदारों समेत अन्य को छाता वितरित किया गया. सदस्यों ने बताया कि क्लब का यह प्रयास न केवल जरूरतमंदों की सहायता का प्रतीक है. बल्कि यह समाज में स्वाभिमानपूर्ण आजीविका को भी प्रोत्साहित करता है. लायंस क्लब मधुपुर के अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक ने कहा कि छोटे लेकिन सार्थक प्रयास समाज के कमजोर वर्गों के लिए सम्मानजनक जीवन जीने का आधार बन सकते है. क्लब भविष्य में भी इस प्रकार की सेवाएं निरंतर करता रहेगा. वरिष्ठ सदस्य डॉ. अरुण गुटगुटिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सेवा ही लायंस क्लब का मूल उद्देश्य है और इस कार्य ने उस उद्देश्य को साकार किया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सचिव विजय आनंद लच्छीरामका, संयुक्त सचिव राजेश तिवारी, बिनोद लछिरामका, सरफराज अहमद, श्याम टिबड़ेवाल, संजीत झा, गौतम कुशवाहा की सक्रिय भूमिका रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version