देवघर : लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए झारखंड व बिहार पुलिस की अंतरराज्यीय समन्वय (कोओर्डिनेशन कमेटी) समिति की बैठक बुधवार को देवघर परिसदन में हुई. दुमका डीआइजी संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई व समीक्षा की गयी. बैठक के बाद डीआइजी श्री कुमार ने कहा कि यह बैठक दोनों राज्यों के वरीय पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए हुई. लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की प्राथमिकता होगी की वोटर निडर और निष्पक्ष होकर अपना वोट कर सकें. बिहार- झारखंड सीमा पर चेक पोस्ट बनाये जायेंगे, जिससे अवैध शराब, हथियार या अवैध पैसों की आवाजाही पर नकेल कसा जा सकेगा. सीमावर्ती क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने पर विस्तार से चर्चा हुई और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए रणनीति बनायी गयी. इस दौरान लंबित वारंटों की समीक्षा कर झारखंड के अपराधी यदि बिहार में और बिहार के अपराधी यदि झारखंड में शरण लिये हुए हैं, तो उनकी गिरफ्तारी करने को लेकर अभियान चलाने पर सहमति बनी. 10 फरवरी को सीमावर्ती सभी जिलों के एसडीपीओ और एसएचओ की एक बैठक की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें