अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

By BALRAM | May 11, 2025 7:39 PM
an image

मारगोमुंडा. गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य पथ पर कुशमाहा-बुधुडीह गांव के निकट शनिवार रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान 27 वर्षीय युवक सुरेश तुरी के रूप में हुई है. मृत युवक जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिठवाडीह गांव का रहने वाला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर सुरेश तुरी गांडेय में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. शादी समारोह से घर लौटने के क्रम में कुशमाहा-बुधुडीह के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. कुछ ही देर में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण जुटे और इसकी सूचना मारगोमुंडा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तरुण बाखला बदल-बदल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना बीते रात साढ़े दस बजे के आसपास बताया जाता है. बताया जाता है कि बाइक सवार हेलमेट पहने हुए होते तो उसकी जान बच सकती थी. ———- गिरिडीह-जामताड़ा पथ पर कुशमाहा-बुधुडीह गांव के पास हुई घटना

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version