Home झारखण्ड देवघर पिकअप के धक्के से बाइक सवार शिक्षक की मौत

पिकअप के धक्के से बाइक सवार शिक्षक की मौत

0
पिकअप के धक्के से बाइक सवार शिक्षक की मौत

मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के सपहा कब्रिस्तान के पास सड़क दुर्घटना में घायल अब्दुल कलाम शहजाद (48) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पिकअप वैन व बाइक की टक्कर में पाथरोल थाना क्षेत्र के चेतनारी निवासी शिक्षक अब्दुल गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. वह बाइक से अपने गांव जा लौट रहे थे, इसी क्रम में पिकअप ने उन्हें पिछले शनिवार को धक्का मार दिया. घायल अवस्था में मधुपुर में प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर कुंडा अस्पताल भेजा गया. उनकी नाजुक हालत को देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया. दुर्गापुर ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि वे देवीपुर के बलनाडीह उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के मंत्री हफीजुल हसन पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी लिया. परिजनों से मिलकर दुख की घड़ी में शोक संवेदना जताते हुए समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ————- पाथरोल थाना क्षेत्र के सपहा कब्रिस्तान के पास हुई सड़क दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version