संवाददाता, देवघर : भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस ठाढ़ीदुलमपुर स्थित जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लगाया गया तथा पं दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. इस पार्टी का सदस्य होना हरेक कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है. पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि भाजपा की रीढ़ कार्यकर्ता हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि छह व सात अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों को एकत्रित होना है. आठ व नौ अप्रैल को मंडल या विधानसभा स्तर पर सभी सक्रिय सदस्य का सम्मेलन आयोजित होगा. मंदिर, अस्पताल, स्कूल व गलियों में स्वच्छता अभियान चलाना है. 14 अप्रैल आंबेडकर की जयंती मनायी जायेगी. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव जजवाड़े, विशाखा सिंह, अधीर चंद्र भैया, प्रज्ञा झा, सचिन सुल्तानिया, विजया सिंह, राजीव रंजन सिंह, जूनियर बाबूलाल मरांडी, गौरी शंकर शर्मा, बलराम पोद्दार,आशीष दुबे, शेखर सुमन, दिलीप सिंह, नवल राय, मुकेश पाठक, अलका सोनी, मनोज मिश्रा, गौतम राय, विष्णु राव, मिथिलेश सिन्हा,पवन पांडे, पंकज शर्मा, शिबू सिंह,बबलू पासवान, प्रेमलता बरनवाल, दशरथ दास आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें