मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय मुख्य गेट के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर बिजली, पानी की व्यवस्था, अवैध बालू, पत्थर, कोयला की लूट और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के समीप एक सभा का आयोजन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. हर योजना में कमीशनखोरी, हर दफ्तर में भ्रष्टाचार, शासन- प्रशासन की मिलीभगत से राज्य की संपदा लूटी जा रही है. दिन-दहाड़े हत्याएं, लूट, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं आम हो गयी है. जिसे रोकने में सरकार विफल साबित हो रही है. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर मंडल, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, लक्ष्मण मंडल, अस्ति कुमार सिन्हा, गोरी पोद्दार, पप्पू यादव, नीरज गुप्ता, जगदीश यादव, सूरज गुप्ता, प्रभाकर राय, रणजीत राय, किशोर यादव, उमेश यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें