संवाददाता, देवघर. पहलगाम में आतंकवादियों के निर्दोष लोगों की हत्या किये जाने के बाद भाजपा ने सोमवार को देवघर में आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान पाकिस्तानी नागरिक को चिह्नित कर पाकिस्तान भेजने का कार्य करने की मांग की. भाजपा ने मांग करते हुए कहा है कि भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने पाकिस्तान नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश निकाला है. इसके लिए सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि पाकिस्तानी नागरिक को चिह्नित कर पाकिस्तान भेजा जाये. भाजपा का आरोप है कि झारखंड सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ता ज्ञापन लेकर समाहरणालय पहुंचे. डीसी के स्तर से एमडीएम को ज्ञापन लेने के लिए नियुक्त किया गया, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन एसडीओ को सौंपा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से देवघर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्तां ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पूर्व विधायक नारायण दास, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रीता चौरसिया, जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय, अधीर चंद्र भैया, उपाध्यक्ष कन्हैया झा, धनंजय खवाड़े, विजया सिंह, विभूति झा आशीष दुबे अमित मिश्रा, संध्या कुमारी, अलका सोनी, दिलीप सिंह, जूनियर बाबूलाल मरांडी, प्रमोद राय आदि थे. इससे पहले ज्ञापन लेने में देर होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीओ के प्रति नाराजगी प्रकट की है.
संबंधित खबर
और खबरें