Deoghar news : भाजपा ने निकाला आक्रोश मार्च, पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग

कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद केंद्र ने पाकिस्तानियों को वापस भेजने की कार्रवाई शुरू की है. इस कड़ी में देवघर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला और पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की.

By AMARNATH PODDAR | May 5, 2025 9:43 PM
an image

संवाददाता, देवघर. पहलगाम में आतंकवादियों के निर्दोष लोगों की हत्या किये जाने के बाद भाजपा ने सोमवार को देवघर में आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान पाकिस्तानी नागरिक को चिह्नित कर पाकिस्तान भेजने का कार्य करने की मांग की. भाजपा ने मांग करते हुए कहा है कि भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने पाकिस्तान नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश निकाला है. इसके लिए सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि पाकिस्तानी नागरिक को चिह्नित कर पाकिस्तान भेजा जाये. भाजपा का आरोप है कि झारखंड सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ता ज्ञापन लेकर समाहरणालय पहुंचे. डीसी के स्तर से एमडीएम को ज्ञापन लेने के लिए नियुक्त किया गया, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन एसडीओ को सौंपा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से देवघर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्तां ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पूर्व विधायक नारायण दास, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रीता चौरसिया, जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय, अधीर चंद्र भैया, उपाध्यक्ष कन्हैया झा, धनंजय खवाड़े, विजया सिंह, विभूति झा आशीष दुबे अमित मिश्रा, संध्या कुमारी, अलका सोनी, दिलीप सिंह, जूनियर बाबूलाल मरांडी, प्रमोद राय आदि थे. इससे पहले ज्ञापन लेने में देर होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीओ के प्रति नाराजगी प्रकट की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version