संवाददाता, देवघर . देवघर जिले में वर्षों से प्रतीक्षित ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट अब तक शुरू नहीं हो सकी है, जिससे मरीजों को संपूर्ण रक्त (होल ब्लड) पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के बावजूद यह यूनिट न तो स्थापित हो सकी और न ही चालू हो पायी है. जबकि इसके लिए रक्त केंद्र के पीछे भवन भी तैयार किया गया है. इस देरी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है, जिन्हें आवश्यकता अनुसार रक्त कंपोनेंट के बजाय पूरा खून दिया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें