मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन में बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में कुल 51 युवाओं ने रक्तदान किया. इसके बाद सभी को जूस व मीठा खिलाया गया. मारवाड़ी पंचायत के सचिव लोकनाथ खंडेलवाल व युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज ने रक्तदान देने वाले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर श्री भारद्वाज ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. सभी के द्वारा किया गया रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि जागरूक होकर बढ़ चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें