रांची से भागलपुर जा रही बस पहाड़पुर के पास दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

रांची से भागलपुर जा रही बस पहाड़पुर के पास दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

By BALRAM | July 30, 2025 8:58 PM
an image

मधुपुर. रांची से भागलपुर जा रही बस बुधवार अहले सुबह पहाड़पुर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गये. घटना के समय बस पर यात्रियों में हो-हल्ला व अफरा-तफरी मच गयी. यात्रियों की आवाज सुनकर भारी संख्या में गांव वाले जमा हो गये. घटना की सूचना जसीडीह पुलिस को दी गयी, जिसके बाद स्थल पर पुलिस पहुंची और दूसरे यात्री वाहन लाकर यात्रियों को गंतव्य स्थान तक भेजा. बताया जाता है कि बस में कांवरिया सवार नहीं थे. रांची से यात्री लेकर बस भागलपुर जा रही थी. इसी दौरान पहाड़पुर के पास तीखा मोड़ रहने के बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. यात्रियों ने बताया कि चालक को झपकी आने से घटना हुई है. संयोग वश अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकरा गयी. ग्रामीणों ने बताया कि तीखा मोड़ के कारण कई बार उक्त स्थल पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रही है. ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग से सतर्कता पावर सिग्नल लगाने की मांग की है. बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. पुलिस बस को कब्जे में लेकर सुरक्षा के एहतियातन पुलिस बल तैनात किया है. पुलिस चालक व उपचालक से घटना के संबंध में जानकारी ले रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version