Deoghar news : बसों का परिचालन बंद होने से यात्री रहे परेशान, टोटो-ऑटो वालों की रही चांदी

बाघमारा में देवघर का बस स्टैंड शुरू होने के बाद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. टोटो-ऑटो वाले मनमाना किराया वसूलते दिखे. नगर आयुक्त ने जल्द किराया तय करने की बात कही है.

By Sanjeev Mishra | April 10, 2025 7:39 PM
an image

संवाददाता, देवघर. बसों के परिचालन बंद होने का असर यात्रियों पर साफ तौर पर दिखा, जहां यात्री परेशान रहे तो दूसरी ओर टोटो व ऑटो संचालकों की चांदी रही. पहले दिन हड़ताल के कारण प्राइवेट बस स्टैंड आये यात्रियों को परेशानी हुई. जिसे सुल्तानगंज व भागलपुर की ओर जाना था वे लोग टोटो व ऑटो लेकर आइएसबीटी जाते दिखे. प्रशासन की ओर से आइएसबीटी तक जाने के लिए किराया तय नहीं होने के कारण टोटो व ऑटो चालक मनमाना किराया वसूलते दिखे. प्राइवेट बस स्टैंड से आईएसबीटी जाने के लिए प्रति आदमी चालीस रुपया तक वसूल रहे थे. लोगों को मजबूरी में किराया देना भी पड़ रहा था. लेकिन यात्री भी किराया तय करने की बात करते दिखे. वहीं दुमका, गोड्डा ,सारवां, मधुपर आदि रूट पर बसें नहीं चलने के कारण ऑटो वालों की चांदी रही. कई टोटो वाले बुक कर सौ से दो सौ रुपये तक किराया लेकर इस रोड में परिचालन करते दिखे. वहीं किराया के संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा से बात करने पर बताया कि कोई भी बदलाव होने से थोड़ी परेशानी जरुर होती है. लेकिन चीजों को बदलने से सुविधा भी होती है. छोटे वाहन वाले मनमाना किराया नहीं लेंगे. एक से दो दिन में किराया तय कर जारी किया जायेगा. ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version