Deoghar news : आइएसबीटी से बिहार के कई जिलों के लिए खुलीं बसें

आइएसबीटी से शुक्रवार को दो और कंपनी के बसाें का संचालन शुरू हुआ . वहीं दुमका, सारवां, गोड्डा और गिरिडीह जाने वाले यात्रियों को बसें नहीं मिलीं, जिसके बाद कई यात्री वापस लौट गये.

By NIRANJAN KUMAR | April 11, 2025 9:00 PM
an image

संवाददाता, देवघर . बाघमारा स्थित आइएसबीटी बस स्टैंड से कई जिलों के लिए बसों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को यहां से दो और अलग-अलग कंपनी के बसों का संचालन शुरू हो गया. वहीं सुल्तानगंज, भागलपुर व मुंगेर रूट पर जाने वाले बसें शुक्रवार को आइएसबीटी से खुलीं और अपने समय पर यात्रियों को लेकर रवाना हुई. बाकी रूट के लिए बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है. इस नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने भी अपनी पूरे टीम के साथ आइएसबीटी व प्राइवेट बस स्टैंड का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

वहीं कई यात्री यहां से लौटते भी दिखे ये वैसे यात्री थे, जिन्हें दुमका व सारवां के अलावा गोड्डा, गिरिडीह आदि रूटों पर जाना था. बस नहीं मिलने के कारण ये लोग बगल के देवघर स्टेशन में ट्रेन के बारे में जानकारी लेने के लिए जाते दिखे. लोगों ने कहा की पूर्व की तरह हर तरफ की बसों की सेवा को बहाल किया जाये.

यात्रियों व बसें के स्टॉफ ने नयी व्यवस्था की सराहना की

नये बस स्टैंड से नयी व्यवस्था के तहत सफर करने आये यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है. यात्री ही नहीं बस के स्टॉफ में भी नयी व्यवस्था की सराहना कर रहे हैं. वहीं लोग जाम व छिनतई की बात पर भी चर्चा करते दिखे. इससे राहत और यहां की सुविधा के बारे में चर्चा कर रहे हैं. वहीं बस कंडक्टर संजय रजक ने कहा कि पुराने बस स्टैंड की अपेक्षा यहां बेहतर व्यवस्था है. सबसे पहले बस स्टैंड में सुविधाओं होनी चाहिए वो हर सुविधा यहां उपलब्ध है, जो घर में होनी चाहिए. हर दिन जाम के कारण डीजल अधिक जलता था, इससे राहत है. सबसे बड़ी राहत वहां पर टिकट काटने के दौरान धपरा ग्रुप अक्सर कंडक्टर एवं यात्री के हाथ से पैसे छिन कर भाग जाता था. यहां वैसा संभव नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version