deoghar news : जसीडीह बस स्टैंड से नहीं चलेंगी बसें, प्रशासन ने लगायी रोक

जसीडीह के चकाई मोड़ स्थित बस स्टैंड से अब एक भी बस नहीं चलेगी. शनिवार को उपायुक्त के सख्त निर्देश पर जिला परिवहन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए स्टैंड को पूरी तरह खाली करवा दिया.

By NISHIDH MALVIYA | April 26, 2025 9:43 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह के चकाई मोड़ स्थित बस स्टैंड से अब एक भी बस नहीं चलेगी. शनिवार को उपायुक्त के सख्त निर्देश पर जिला परिवहन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए स्टैंड को पूरी तरह खाली करवा दिया और मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर नो-एंट्री का बोर्ड टांग दिया गया. अब सभी बसों को इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) बाघमारा से ही चलाने का आदेश दिया गया है. शनिवार की दोपहर में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में टीम जसीडीह बस स्टैंड पहुंची. इस टीम में सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, एमवीआइ, सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे. उस समय बस स्टैंड पर 35 बसें खड़ी थीं. टीम द्वारा सभी बसों के कागजात की जांच की गयी. इसके साथ ही सभी को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि जसीडीह बस स्टैंड से बसों को नहीं चलायें. सभी बसें आइएसबीटी बस स्टैंड बाघमारा से चलाया जाये. इस दौरान स्टैंड से करीब 25 बसों को बाहर निकाल दिया गया, जबकि पांच-सात बसों के चालक व उप-चालक के मौजूद नहीं रहने पर छोड़ दिया गया. इसके बाद स्टैंड के दरवाजे पर बैरिकेडिंग लगा दी गयी तथा नो-इंट्री का बोर्ड लगा कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. साथ ही निर्देश दिया गया कि अगर उक्त स्थान से बसों के परिचालन होता पाया गया, जो जुर्माना लगाया जाएगा. बैरेकिडिंग के बाद से बस चालकों ने सड़क किनारे बसों को खड़ी कर यात्रियों को बैठाते देखे गये. इस स्टैंड से प्रतिदिन करीब 70-80 बसों का परिचालन हाेता है. यहां से गोड्डा, दुमका, धनबाद, रांची, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, साहेबगंज, भागलपुर, सुल्तानगंज, बांका, चकाई, सिल्लीगुड़ी आदि जगहों के लिए बसें खुलती हैं. हाइलाइट्स सभी बसों को आइएसबीटी से चलने का दिया निर्देश प्रशासन की सख्ती से चकाई मोड़ बस स्टैंड पूरी तरह हुआ खाली जांच के दौरान बस स्टैंड में खड़ी बसों को बाहर किया गया स्टैंड के गेट पर नो-इंट्री बोर्ड के साथ की गयी बैरिकेडिंग, पुलिस तैनात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version