करौं. प्रखंड क्षेत्र के झिलुवा स्थित बाबा दुबे का वार्षिक पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ. पूजा को लेकर प्रखंड सहायक अध्यापक संघ के द्वारा पूजा-अर्चना करने आये श्रद्धालुओं के बीच शरबत वितरित किया. इस अवसर पर पूर्व मुखिया हृदय नारायण राय एवं सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में लोगों को बारी-बारी से शरबत पिलाया गया. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में बिषहरण देव के नाम से प्रसिद्ध इस दुबे मंदिर में जो भी लोग जहरीले सांप के काटने के बाद बाबा दुबे की शरण में पहुंचते है. बाबा दुबे की कृपा से चंगा होकर पैदल अपने घरों को चले जाते है. पूजा को लेकर मोहनाचौक, कसैया, सगर्भंगा, जोड़ामो, भीतिया, तुलसीतांड, मदनकट्टा, बसकूपी, केराकोल, बदिया आदि गांवों के लोग पूजा में शामिल हुए. मौके पर हृदय नारायण राय, सोनू गुप्ता, किशोर कुमार यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें