स्कूलों को नहीं मिल रहे हैं पौधे, शिक्षा विभाग ने अधिकारियों से मांगी मदद

सारठ प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में एक पेड़ मां के नाम अभियान ठंडे बस्ते में

By MITHILESH SINHA | June 13, 2025 7:47 PM
an image

सारठ. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण लगाने के अपने लक्ष्य से काफी पीछे हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारी को पौधे उपलब्ध कराने को लेकर पत्र लिखा है. दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से पर्यावरण जागरुकता को लेकर विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी सरकारी/ सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में ”” एक पेड़ मां के नाम ”” मुहिम के तहत पौधरोपण किया जाना है. पांच जून से 30 सितंबर तक सभी स्कूलों में पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 70 पौधे, माध्यमिक विद्यालयों में 100 पौधे व सभी हाइस्कूलों में कम-से-कम 150 पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है. पर आवश्यकता अनुसार सभी विद्यालयों को पौधा उपलब्ध नहीं होने पर जिला उद्यान पदाधिकारी को पत्र लिखकर पौधे उपलब्ध कराने का अनुरोध है. वहीं, एक पेड़ मां के नाम अभियान में सबसे बड़ी चुनौती जगह की कमी, कहीं जगह है तो पौधे के सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है. साथ ही ग्राम शिक्षा समिति भी अभियान में रुचि नहीं ले रही है. पौधरोपण की सारी जिम्मेदारी प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को थोप दी गयी है. नाम नहीं छापने के सवाल पर कुछ शिक्षकों ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा बहुत ही संवेदनशील विषय है. लेकिन विभाग की ओर से पौधा उपलब्ध नहीं कराये जाने से अभियान को गति नहीं मिल रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version