Road Accident: मुंडन कराने आरा से देवघर आ रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, 2 बच्चों समेत 5 की मौत, 4 गंभीर

Road Accident: बच्चों का मुंडन कराने के लिए बिहार के आरा से देवघर आ रहे परिवार की कार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई.

By Mithilesh Jha | May 17, 2024 3:01 PM
an image

Table of Contents

Road Accident|देवघर, आशीष कुंदन : चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के बसबुटिया गांव के समीप अहले सुबह करीब 4 बजे बिहार के आरा से बच्चों का मुंडन कराने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पेड़ से टकरा गई. इसमें 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Road Accident में मृत और घायल लोग बिहार के आरा जिले के

बताया जा रहा है कि चालक को नींद लगने की वजह से उक्त घटना घटी. मृतक की पहचान आरा जिले के शहर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी नागेंद्र राम के 5 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार, 5 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी व नागेंद्र की सास के रूप में हुई है. सास की उम्र 55 वर्ष थी. मृतक महिला दुर्घटना के शिकार हुए बच्चों की नानी थी. बाद में इलाज के दौरान देवघर सदर अस्पताल के आईसीयू में बच्चों की मां नेहा की भी मौत हो गई. नेहा (32) की नानी बाबुनी देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं, डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उनको रेफर कर दिया था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

  • चालक को नींद आई और हो गई दुर्घटना, आरा से बच्चों का मुंडन कराने देवघर आ रहे थे सभी
  • दुर्घटना में भाई-बहन व नानी की हो गई मौत, कार पर सवार थे 2 बच्चों समेत कुल 9 लोग
  • चकाई- देवघर मुख्य मार्ग के बसबुटिया गांव के समीप अहले सुबह करीब 4 बजे हुई दुर्घटना

चालक को नींद आने की वजह से हुई दुर्घटना

घायलों में मृतक बच्चों की मां नेहा कुमारी की नानी, पिता नागेंद्र कुमार, कार चालक बिहार के ही रोहतास जिले के कछौन थाना क्षेत्र के कैथीकछौन गांव निवासी रोहित कुमार, नागेंद्र की बहन चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी गांव निवासी मीना देवी पति बजरंगी राम, नागेंद्र का साला आनंद कुमार पिता छोटू राम एवं नेहा की नानी रोहतास जिले के कछौन थाना क्षेत्र के कैथीकछौन गांव निवासी बाबुनी देवी पति रामप्रवेश राम शामिल हैं.

घायलों का देवघर और जमुई सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

नागेंद्र, बाबुनी व रोहित का इलाज देवघर के सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घायल आनंद व मीना देवी का इलाज जमुई सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर, देवघर सदर अस्पताल के आईसीयू में मृतक बच्चों की मां की हालत भी नाजुक बनी हुई है.

चकाई के पास दो घंटे आराम करने के बाद देवघर के लिए चले थे

इस संबंध में घायल नागेंद्र ने बताया कि बच्चों का मुंडन कराने के लिए आरा से देवघर आ रहे थे. रात को चकाई के आगे एक लाइन होटल में करीब दो घंटे तक आराम करने के बाद अहले सुबह देवघर के लिए चले ही थे कि चालक को नींद आ गई और कार अनियंत्रित होकर सामने पेड़ से टकरा गई.

लाइन होटल वालों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया

घटना के बाद लाइन होटल वालों व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल भेजा गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को जमुई सदर अस्पताल व देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के देवघर व दुमका में सड़क हादसा, दो बच्चियों की मौत, चार महिलाएं घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

देवघर में सड़क हादसा, युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने ट्रक फूंका, ढाई घंटे जाम रही सड़क

देवघर में सड़क हादसा, स्कॉर्पियो से कुचलकर पिता की मौत, पुत्र घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version