मधुपुर. थाना क्षेत्र के लखना मोहल्ला में दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस संबंध में मो शमीम ने तीन व्यक्तियों पर मारपीट कर जख्मी करने व छह हजार छिनतई किये जाने का मामला थाना में दर्ज कराया है. शमीम ने बताया कि वह जरूरी काम से बाजार गया था. इसी क्रम में मदीना मोहल्ला निवासी नन्हे ने फोन करके खलासी मोहल्ला में जरूरी बात करने के लिए बुलाया. नन्हे से मुलाकात करने के लिए खलासी मोहल्ला पहुंचा. जब नन्हे से पूछा क्या बात है तो उसने कहा कि तुम मेरे बारे में थाना में फोन करके कहे हो सट्टा खेलाता है. इसी बीच मो. सैफी और पिंटू भी आ गया. तीनों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की. मारपीट कर तीनों जेब से जबरन छह हजार निकाल लिया. नामजद आरोपी कहने लगे तुमको जितना भी थाना में फोन करना है कर लो हमलोग सट्टा खेलाते रहेंगे. बताया कि नामजद आरोपी काफी दबंग किस्म के हैं. तीनो ने जानलेवा धमकी दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें