Home झारखण्ड देवघर Deoghar news : बालकों में डीएवी व बालिकाओं में मातृ मंदिर की टीम बनी विजेता, दोनों ही वर्गों में संत जेवियर्स टीम बनी उपविजेता

Deoghar news : बालकों में डीएवी व बालिकाओं में मातृ मंदिर की टीम बनी विजेता, दोनों ही वर्गों में संत जेवियर्स टीम बनी उपविजेता

0
Deoghar news : बालकों में डीएवी व बालिकाओं में मातृ मंदिर की टीम बनी विजेता, दोनों ही वर्गों में संत जेवियर्स टीम बनी उपविजेता

वरीय संवाददाता, देवघर .संत जेवियर्स हाइस्कूल, देवघर के प्रांगण में शुक्रवार को सहोदया अंतर-विद्यालय अंडर-16 के तत्वावधान में देवघर स्थित सभी सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों की टीमों के बीच अंडर-16 खो-खो प्रतियोगिता-2025 का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया. प्रतियोगिता में लड़कों व लड़कियों की कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. सहोदया के मूल मंत्र -सबका उत्थान, सबका विकास’ के संकल्प को लेकर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया. खो-खो प्रतियोगिता का आगाज गणेश वंदना, देश भक्ति गीत व खेलकूद पर आधारित गीतों के जरिये हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहोदया के अध्यक्ष रामसेवक सिंह गुंजन का स्वागत किया गया और प्रतियोगिता की शुरुआत में सभी टीमों के खिलाड़ियों को शपथ दिलायी गयी. प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों के लीग मैच के बाद अंततः डीएवी देवघर और संत ज़ेवियर्स हाइस्कूल देवघर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें डीएवी टीम विजेता व संत जेवियर्स हाईस्कूल उपविजेता घोषित हुई. वहीं मैच के बाद मातृमंदिर, देवघर व संत जेवियर्स हाइस्कूल, देवघर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें मातृमंदिर, देवघर विजेता और संत जेवियर्स हाइस्कूल, उपविजेता घोषित हुए. मुख्य अतिथि ने विद्यालय के आयोजन की प्रशंसा की व खेलकूद को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया. वहीं विद्यालय के सचिव संजीत राय ने छात्र-छात्राओं व प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उनके जोश व दमख़म की सराहना की. प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य नीरज गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर पूरा संत जेवियर्स विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया और प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version