आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें : सीडीपीओ

सीडीपीओ ने सेविकाओं को केंद्र संचालन में गुणवत्ता सुधार का दिया निर्देश

By BALRAM | June 25, 2025 8:42 PM
feature

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में बुधवार को सीडीपीओ नीतू कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, भवन, पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं, सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभुकों का पंजीकरण एवं प्रथम किस्त के दावे के लिए ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिलना चाहिए. उन्होंने सेविकाओं को समय पर केंद्र खोले जाने व साफ-सफाई रखने की बात कही. उन्होंने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, नियमित रूप से बच्चों का वजन व मापी कर पोषण ट्रैकर पर ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. साथ ही प्रतिदिन गृह भ्रमण कर कुपोषित बच्चों की पहचान करने और उन्हें पोषण केंद्र में भर्ती कराने का भी निर्देश दिया. ताकि उन्हें उचित पोषण और इलाज मिल सके. सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों की भवन, पेयजल और शौचालय जैसी समस्याओं की रिपोर्ट विभाग को भेजने के लिए भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी सेविकाओं को प्रतिदिन केंद्र के संचालन और बंद करने की फोटो भेजने का भी निर्देश दिया. मौके पर पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, सालंती हेंब्रम, निवेदिता नटराजन समेत सेविका मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: सीडीपीओ ने सेविकाओं को केंद्र संचालन में गुणवत्ता सुधार का दिया निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version