सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र की बगड़बरा पंचायत के बामनडीहा गांव में गंध वणिक समाज की ओर से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया. ग्रामीणों ने सोमवार को विधि-विधान के साथ कुलदेवी गंधेश्वरी माता की पूजा-अर्चना की. इसको लेकर गंधेश्वरी मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया. वहीं, पूजा को लेकर गंध वणिक समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान को लेकर पूजा पाठ, यज्ञ, हवन, भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. मौके पर मुखिया अशोक मंडल, तापस नंदन, जय कुमार कर, राहुल बल, जीत कुमार नंदन, सौरभ कुमार नंदन, रखल चंद, सुरेश चंद, धीरेन कर, गणेश कर, शीतल कर आदि मौजूद थे. बाभनडीहा गांव में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित
संबंधित खबर
और खबरें