भोगनाडीह में लाठी चार्ज की घटना अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण : बाबूलाल मरांडी

मधुपुर के बुढ़ैई शिव मंदिर प्रांगण में चौपाल का आयोजन

By BALRAM | June 30, 2025 9:12 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड के बुढ़ैई शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार को हूल दिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से आयोजित चौपाल कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उपस्थित हुए. इस अवसर पर उन्होंने सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल में घर-घर शौचालय, गरीबों को आवास, नि:शुल्क अनाज, किसानों, मजदूर, महिलाओं की समृद्धि के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही कार्यकाल में संभव हो पाया. कहा कि हूल दिवस के पावन अवसर पर भोगनाडीह में पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज व आंसू गैस के प्रयोग की घटना अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस बर्बर कार्रवाई में कई ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिली है. वे साहिबगंज एसपी से बात कर पूरी घटना की जानकारी लिया है. पुलिस द्वारा आज की यह बर्बरता अंग्रेजी हुकूमत के दौर की यादें ताजा कर दी है. हूल क्रांति की भूमि पर, छह पीढ़ियों के बाद एक बार फिर सिदो-कान्हू के वंशजों को अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध सड़क पर उतरना पड़ा है. कहा कि राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों की गोद में बैठी राज्य सरकार नहीं चाहती कि झारखंड का आदिवासी समाज अपने पुरखों की वीरगाथाओं और बलिदानों से प्रेरित होकर अपनी अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित हो, लेकिन सरकार की यह साजिश कभी सफल नहीं होगी. जिस तरह वीर सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो ने हूल क्रांति के माध्यम से अंग्रेजी सत्ता की नींव हिला दी थी, उसी तरह आज भोगनाडीह में लाठीचार्ज की दमनकारी घटना हेमंत सरकार के पतन का कारण सिद्ध होगी. मौके पर जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, संजय यादव, गुड्डू दुबे, दिनेश सोनी, मनोहर चौधरी, सुबल चौधरी, जयप्रकाश सिंह, सुभाष शर्मा, अशोक राजहंस, अरविंद सिंह, अजय भैया, पंकज सिंह भदोरिया, नकुल रवानी, विजय बरनवाल, राजीव सिंह, त्रिवेणी राय, लालदेव हांसदा, अविनाश महतो आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: मधुपुर के बुढ़ैई शिव मंदिर प्रांगण में चौपाल का आयोजन भोगनाडीह में लाठी चार्ज की घटना हेमंत सरकार के पतन का होगा कारण : प्रदेश अध्यक्ष

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version