विधानसभा चुनाव को लेकर औचक चेकिंग अभियान वरीय संवाददाता, देवघर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने सोमवार रात में देवघर, मधुपुर व अन्य जगहों के होटल व ढाबों पर औचक चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों को बिना पहचान पत्र के कमरा नहीं देने को कहा गया. ऐसा होने पर पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी. पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न होटल और ढाबों पर छापेमारी की. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को है. संदिग्ध लोग भी जिले में आ सकते हैं. ऐसे में होटल मालिकों को सावधान रहें. बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं दें. होटल में आने-जाने वालों का विवरण रजिस्टर प्रतिदिन अंकित करें. ढाबा मालिकों को बताया कि किसी को अवैध तौर पर शराब पीने नहीं दें. किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. इस दौरान होटलों में ठहरे लोगों की आइडी की जांच करने के साथ ही उनके सामान की भी जांच-पड़ताल की गयी. इस क्रम में शहर के प्रायः सभी होटलों में पहुंचकर एंट्री रजिस्टर की जांच की गयी. शहर के होटलों में पहुंची टीम ने होटलों के कमरों में पहुंचकर वहां ठहरे लोगों की आइडी चेक करने के साथ ही उनके सामान की भी तलाशी ली. कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गयी. हालांकि इस पूरे अभियान के दौरान कोई भी वांछित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.
संबंधित खबर
और खबरें