संवाददाता, देवघर. बाबा नगरी में चैती छठ पूजा को लेकर नगर निगम भी अपनी ओर से हरसंभव सुविधा मुहैया कराने में जुट गया है. मंगलवार को शिवगंगा के छठ घाटों पर निगम ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया. इसमें एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को लगाया. निगम के सफाई कर्मियों ने पहले चरण में तालाब में विसर्जित प्रतिमाओं को निकाला. उसे निगम की सफाई गाड़ी से हटाया गया. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि छठ पूजा को लेकर नगर निगम की सफाई शाखा के कर्मी जुट गये हैं. मंगलवार को सरहुल की छुट्टी का दिन होने के बाद भी नगर निगम की सफाई शाखा और निगम सफाई एजेंसी की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. सफाई प्रभारी प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में सुबह में शिवगंगा तालाब से विसर्जित प्रतिमाएं निकाली गयीं. दूसरे हॉफ में छठ घाटों की सफाई की गयी. बुधवार को शिवगंगा तालाब के आसपास के क्षेत्रों की सफाई की जायेगी. छठ व्रतियों को कोई दिक्कत नहीं हो. इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें