Deoghar news :निगम ने शिवगंगा छठ घाट पर शुरू किया सफाई अभियान, रंग-बिरंगी लाइटों से की गयी सजावट

नगर निगम ने चैती छठ पूजा को लेकर शिवगंगा छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी है. वहीं शिवगंगा से सटे रोड परपूजा कमेटी की ओर से लाइटों से सजावट की गयी है.

By NIRANJAN KUMAR | April 1, 2025 11:40 PM
an image

संवाददाता, देवघर. बाबा नगरी में चैती छठ पूजा को लेकर नगर निगम भी अपनी ओर से हरसंभव सुविधा मुहैया कराने में जुट गया है. मंगलवार को शिवगंगा के छठ घाटों पर निगम ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया. इसमें एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को लगाया. निगम के सफाई कर्मियों ने पहले चरण में तालाब में विसर्जित प्रतिमाओं को निकाला. उसे निगम की सफाई गाड़ी से हटाया गया. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि छठ पूजा को लेकर नगर निगम की सफाई शाखा के कर्मी जुट गये हैं. मंगलवार को सरहुल की छुट्टी का दिन होने के बाद भी नगर निगम की सफाई शाखा और निगम सफाई एजेंसी की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. सफाई प्रभारी प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में सुबह में शिवगंगा तालाब से विसर्जित प्रतिमाएं निकाली गयीं. दूसरे हॉफ में छठ घाटों की सफाई की गयी. बुधवार को शिवगंगा तालाब के आसपास के क्षेत्रों की सफाई की जायेगी. छठ व्रतियों को कोई दिक्कत नहीं हो. इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

छठ घाटों पर टैंकर से पेयजल की व्यवस्था करेगा निगम : नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version